Bettiah: बिहार के वाल्मीकीनगर में सड़क के किनारे खड़े ट्राली में टेम्पू ने मारी टक्कर, चार की मौत


  

Meri Pehchan/Report By अमानुल हक़ 

बगहा (बिहार)। पश्चिम चंपारण ज़िला के वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र स्थित भेडिहारी कंपार्ट के समीप शुक्रवार की देर शाम हरनाटांड़ की तरफ से आ रहे एक टेंपो सड़क के किनारे खड़े ट्रॉली में पीछे से ठोकर मार दी,जिससे टेंपो में सवार चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई है। जिसमें टेंपो का ड्राइवर अमीन महतो भी शामिल है। 

 मिली जानकारी के मुताबिक भेडिहारी निवासी राकेश कुशवाहा अपने परिवार के साथ हर्नाटांड़ से इलाज के उपरांत अपने घर वापस लौट रहे थे,तभी भेडिहारी कंपार्ट के निकट घटना घटित हुई। सूचना पर तत्काल पहुंची 112 की टीम ने पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में सभी घायलों को उपचार के लिए वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।जहां जांच के उपरांत चिकित्सक ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।इस घटना में प्रियंका देवी पति राकेश कुशवाहा ,अमीन महतो थारू टोला निवासी ड्राइवर, रामेश्वर कुशवाहा और दिव्यांशु 7 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गई ।जबकि  जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।जिन्हें बेहतर उपचार के लिए प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल बगहा रेफर कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ