BETTIAH: बेतिया में बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष,के के पाठक ने अतिक्रमित भूमि का किया निरीक्षण।

Meri Pehchan/Report By संवाददाता 

बेतिया। बिहार राजस्व परिषद के अध्यक्ष,के के पाठक ने बेतिया में अतिक्रमित भूमि का निरीक्षण किया,अपने निरीक्षण के क्रम में,उन्होंने अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का बड़ा निर्देश दिया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हजारी पशु मेला ग्राउंड को आधुनिक टाउनशिप में बदल जाएगा। इस टाउनशिप में, शैक्षणिक संस्थान के साथ खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी।स्थानीय लोगों को इन सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।राजस्व परिषद अध्यक्ष ने संवाददाता को बताते हुए स्पष्ट किया कि बेतिया राज की जमीन पर कोई अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन जल्द ही इस भूमि को खाली कराएगी,इसके बाद यहां विकास का काम पूरा किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। नई योजना से बेतियाऔर आसपास के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं बेहतर किया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ