Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़
अलीगढ़, 21, जनवरी। रविवार को शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प का 17वाँ वार्षिक रक्तदान शिविर व सदस्य सम्मान समारोह रघुवीर पुरी स्थित श्री राम धर्मशाला में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी विशाल मर्चेंट के अनुसार रक्तदान शिविर में जिला मलखानसिंह व मेडिकल कॉलेज (JNMC) दोनों की ब्लड बैंक टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद लोगों में रक्तदान के प्रति अविश्वसनीय उत्साह देखा गया। इस ऐतिहासिक शिविर में लगभग 219 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ आज़म हसीन साहब (HOD Ctvs Deptt. JNMC) ने किया। इधर आर.पी.एफ इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टरअमित कुमार चौधरी ने अपनी पूरी टीम के साथ रक्तदान कर अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।साथ ही रोटेरी क्लब से रोटेरियन मुकेश सिंघल जी ने संस्था के मानवीय कार्यों से प्रभावित होकर असहाय लोगों के लिए 5 व्हील चेयर भी डोनेट की साथ ही ब्लड डोनेट भी किया , संस्था के सरक्षक नरेश कुमार शर्मा जी ने संस्था को चैक के रूप मे सहयोग राशि भी दी और दोनों ने आगे भी संस्था को हरसंभव मदद देने का आश्वाशन दिया।और कई नए सदस्य भी संस्था से जुड़े,शिविर की विशेष बात रही कि इस बार महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।संस्था ने इस वर्ष संस्था की रीढ़ की हड्डी यानी संस्था के सदस्य व सहयोगियों का सम्मान भी किया। संस्था ने उनकी समाज सेवा की भावना व संस्था को अपने सहयोग से सफलता के शिखर पर पहुँचाने के लिए आभार जताया व उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके अलावा संस्था सदस्यों ने सुबह से लेकर शिविर के समापन तक व्यवस्थाओं की कमान संभाले रखी। संस्था ने रक्तदानियों के लिए चाय आदि की भी व्यवस्था की।
अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी शिविर में आकर रक्तदान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
जिसमे नरेश कुमार शर्मा , डॉ गोपेन्द्र गुप्ता,योगेश शर्मा,सुभाष सिंह जादौन,आई पी सिंह,प्रदीप सिंघल,उस्मान भाई, मुजफ्फर इक़बाल,रमेश चद्र माथुर,पीयूष गुप्ता,अमित कुमार चौधरी आदि।
समस्त हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही के साथ पूर्ण सहयोग भी रहा।
0 टिप्पणियाँ