Meri Pehchan/ Report By अमानुल हक़
बेतिया, 05 जनवरी। बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। इसे देखते हुए बेतिया डीएम ने 11 जनवरी तक सभी निजी एवं सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किया है।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पश्चिम चंपारण में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. रविवार को डीएम दिनेश कुमार राय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि अगले एक सप्ताह तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9.30 बजे किया जाएगा।
बेतिया डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पश्चिम चंपारण, बेतिया ज़िला में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. एहतियातन प्रशासन ने सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी शनिवार यानी 11 जनवरी तक रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
0 टिप्पणियाँ