Bihar:रवि कुमार उर्फ पीन्नू अब पुलिस चंगुल में, रिवाल्वर के लिए अब भी छापामारी,पुलिस सहित बेतिया की जनता को मिली बड़ी राहत


Meri Pehchan / Report By Correspondent 

बेतिया, 18 जनवरी। बेतिया भाजपा विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने शनिवार की दोपहर पुलिस के कड़ा रुख के कारण एसपी बेतिया के पास आत्मसमर्पण किया है। इसके आत्मसमर्पण से पुलिस को और शहर वासियों को काफी राहत मिली है। रवि उर्फ पिन्नू को गिरफ्तार करने के लिए बेतिया पुलिस कुछ दिनों से नेपाल सहित अन्य जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही थी और शनिवार को निजी विद्यालय  पर इस्तहार भी चिपकाया गया था बेतिया पुलिस के द्वारा। शनिवार की सुबह में पुलिस ने रवि उर्फ पिन्नू के बेतिया स्थित निवास,  रेलवे स्टेशन पास निजी होटल सहित जीडी गोयनका निजी स्कूल पर बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस गाजे- बाजे के साथ पहुंची और इश्तेहार चस्पा किया गया। चस्पा ने कुछ घंटा बाद बेतिया स्थित एसपी कार्यालय में  सरेंडर कर दिया। बेतिया एसपी डा शौर्य सुमन ने पत्रकारों को बताया कि इश्तेहार चस्पा किए जाने के बाद पुलिस के दबाव से रवि उर्फ पिन्नू ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पीड़ित को अगवा करने में जिस रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया था, उसे बरामद करने के लिए भी छापेमारी किया जा रहा है।

   जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों बेतिया मुफस्सिल थाने के महनागनी ग्राम में पिस्टल के बल पर शिवपूजन महतो का अगवा कर बंधक बनाकर होटल में कागज़ पर निशान बनाने के मामले में बेतिया मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज है। एफआईआर में रवि उर्फ पिन्नू सहित श्यामनाथ महतो, दिवाकर ठाकुर भी नामजद है। पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए अभियुक्त श्यामनाथ महतो को गिरफ्तार कर बेतिया मंडल कारा भेजा जा चुका है। पुलिस ने आगे बताया कि रवि कुमार पर पहले भी कई मुक़दमा चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ