Meri Pehchan/Report By अमानुल हक़
बेतिया। मिली ख़बर के मुताबिक गुरुवार को बेतिया मुफस्सिल थाना इलाका के रॉयल स्कूल के पास रेलवे लाइन पर बैठ कर वीडियो बनाने और पॉपजी खेलने के क्रम में तीन स्कूली बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। तीनों बच्चे 16 से 18 वर्ष के आसपास के बताए जाते हैं। मृत बच्चों में एक की पहचान मनसा टोला गुमटी के पास निवासी मोहम्मद अली के पुत्र, दूसरे की पहचान बेलदारी निवासी क्यामुद्दीन का पुत्र शादाब कोड़ा एवं बारी टोला निवासी टुनटुन का बेटा समीर आलम के रूप में की गई है। तीनों मृत स्कूली बच्चे संत कोलंबस स्कूल के बताए जाते हैं। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है जहां पर पोस्टमार्टम के बाद सभी के लाश को उनके गार्जियन को पुलिस कागजी कार्रवाई कर सौंप दिया है। बतादे कि मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन से यह घटना घटी है। मृतक बच्चे गेम और वीडियो बनाने में इतना मासगुल थे कि इन्हें पता ही नहीं चला कि ट्रेन इन्हें कब रौंद कर चली गई। घटना स्थल पर लोगो का हुजूम देखने लायक था।
0 टिप्पणियाँ