Bettiah: छात्रों एवं युवाओं द्वारा बेतिया समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन

Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया, 09 जनवरी। बीपीएससी की परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ बीपीएससी संयुक्त संघर्ष समिति का विशाल प्रदर्शन जिला समाहर्ता के समक्ष हुआ। आंदोलन की शुरुआत एम जे के कॉलेज बेतिया से छात्रों एवं युवाओं का विशाल मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला समाहरणालय  मे पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शन का नेतृत्व विभिन्न छात्र युवा संगठनों के प्रमुख नेता कर रहे थे इनमें डी वाई एफ आई के राज्य नेता मोहम्मद हनीफ, सुशील श्रीवास्तव जिला मंत्री संजीव राव, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शहीम एसएफआई के आशीष कुमार,छात्र राजद के दानिश प्रवेज, युवा राजद के संजय यादव, रामबाबू यादव, आइसा के अभिमन्यु कुमार,RYAके फरहान राजा,AISFके लक्की कुमारी,AIYF के तारिक अनवर NSUI के हरिअक्ष कमल, कर रहे थे।सभा की अध्यक्षता DYFI के सुशील श्रीवास्तव ने की।

सभा को संबोधित करते हुए डी वाई एफ आइ  के राज्य नेता मोहम्मद हनीफ ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल बीपीएससी परीक्षा की धांधली के खिलाफ ही नहीं बल्कि राज्य की तानाशाही और लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी एक महत्वपूर्ण मोर्चा बन गया है वहीं वरीय जिला उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती और छात्र युवाओ की न्याय की आवाज को स्वीकार नहीं किया जाता ।

वहीं युवा राजद के संजय यादव  ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि बीपीएससी की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर सरकार पूरी तरह से चुप है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है और उनकी चुप्पी कई सवालों को जन्म देती है 

वहीं AISF तथा AIYF नेता लक्की कुमारी तथा तारिक अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार और बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की है।

 आइसा के अभिमन्यु रा एवं RYA के फरहान राजा ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली है। छात्र युवा अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और बिहार की जनता इस बार सत्ता से इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

 SFI के आशीष कुमार ने कहा कि हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को रद्द कर पुन परीक्षा ली जाए ।लाठी चार्ज में पाए गए दोषी पदाधिकारियो को मुअत्तल कर उन पर अपराधिक मुकदमे चलाए जाएं ।तथा मृत्यु छात्र सोनू कुमार के परिजनों को 30 लाख रुपया का मुआवजा दिया जाए।

 इस अवसर पर संदीप कुमार, बबलू खां,जनक कुमार, संदीप कुमार, यूसुफ अली,अंजारूल हक,मोजाहिद अंसारी, सोनू चौबे,संजय मुखिया,अफाक अहमद, सिद्धार्थ कुमार,टकीर अजीज, रामबाबू यादव, सोनू पाठक, पंकज गुप्ता, तथा मनीष कुमार उपस्थित थे।छात्र तथा युवा उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ