Meri Pehchan/ Report By अमानुल हक़
बेतिया,06 जनवरी। पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज (लोक स्वातंत्र्य संगठन) जिला इकाई पश्चिम चंपारण, बेतिया का जिला सम्मेलन एवं जिला कार्यकारिणी का चुनाव एमजेके कॉलेज, बेतिया के सेमिनार हॉल में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य उपाध्यक्ष फादर जोश ने कहा कि आत्म सम्मान से जीना सबका अधिकार है। मानवाधिकार को जाति धर्म से ऊपर रखना होगा। मुख्य वक्ता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि मानवाधिकार को सकारात्मक कानून से भी ऊपर रखा गया है। हमें हमारे नैसर्गिक अधिकारों की जानकारी नहीं होना हमारे विकास में बड़ी बाधा है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी ने कहा कि जहां तक मानवाधिकार की बातें नहीं पहुंच पाती है उन लोगों तक हमें पहुंचना होगा। हमें जागरूकता अभियान चलाना होगा। राज्य सचिव डॉ. जगमोहन कुमार एवं कृष्ण मुरारी ने कहा कि मानवाधिकार के प्रति जागरूकता की कमी के कारण कई बार लोगों के मानवाधिकारों का हनन देखने को मिलता है।
वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में मानवाधिकार की चुनौतियां विषयक मुख्य थीम वाले चार सत्रों के जिला सम्मेलन में अतिथि वक्ता विशेष लोक अभियोजक (मानवाधिकार) डॉ. रमेश चन्द्र पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर भक व डॉ. शमसुल हक, जेपी सेनानी पंकज ने मानवाधिकार के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं सम्मेलन को लाभान्वित किया।
वहीं इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ। प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी को जिला अध्यक्ष, राधाकांत देवनाथ एवं लालबाबू प्रसाद को उपाध्यक्ष, डाॅ. रमेश कुमार को सचिव, इमरान कुरैशी को संयुक्त सचिव, प्रगति कुमारी गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विश्वनाथ झुनझुनवाला डॉ. जगमोहन कुमार, डॉ. शमसुल हक, डॉ. पी.के. चक्रवर्ती, डॉ. मदन बनिक, रामेश्वर प्रसाद, डॉ. श्याम चंद्र गुप्त, जगदेव प्रसाद, डॉ. आर.सी. पाठक, रेमी पीटर हेनरी, शशि देवी का चुनाव किया गया।
0 टिप्पणियाँ