बेतिया,19 जनवरी। पश्चिम चंपारण में अत्यधिक ठंड का मौसम, शीतलहर एवं गिरते तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
उक्त स्थिति में पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम के आदेशानुसार पश्चिम चम्पारण जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (निजी विद्यालयों में संचालित प्री-प्राईमरी कक्षा सहित) में वर्ग-08 तक का पठन-पाठन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक स्थगित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी शिक्षक/शिक्षिका विद्यालय में ससमय उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय में सभी प्रकार के लंबित कार्य यथा आपार कार्ड, आधार कार्ड, रंग-रोगन, डी०बी०टी०, लघु मरम्मति से संबंधित कार्य एवं अन्य विद्यालीय कार्यों में प्रधानाध्यापक को सहयोग करेंगे।
कक्षा- 08 के ऊपर की कक्षाओं में पाठन-पाठन पूर्वाह्न 09:30 बजे से 04 बजे अपराह्न के बीच संचालित किये जायेंगे। बोर्ड परीक्षा एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित "मशाल" कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों का संचालन पूर्ववत् किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ