PUCL: पीयूसीएल जिला इकाई की आवश्यक बैठक संपन्न

 

Meri Pehchan/ Report By अमानुल हक़ 
बेतिया, 26 दिसम्बर। लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) जिला इकाई, पश्चिम चम्पारण की एक आवश्यक बैठक बुधवार संध्या एमजेके काॅलेज, बेतिया में जिलाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) आर. के. चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सर्वसम्मति से 6 जनवरी को जिला सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। यह सम्मेलन एमजेके काॅलेज के सेमिनार हाॅल में होगा। टेक्निकल सेशन में राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय विशेषज्ञ सम्मेलन के थीम 'बदलते वैश्विक परिदृश्य में मानवाधिकार की चुनौतियां' पर अपने विचार साझा करेंगे। वहीं नई कार्यकारिणी का भी चुनाव होगा। बैठक में उपस्थित राज्य सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने राज्य इकाई के हालिया निर्णयों एवं निर्देशों से बैठक को अवगत कराया। वहीं 22-23 फरवरी 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन में जिले से अधिकाधिक भागीदारी के लिए अपील की। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव डॉ. रमेश कुमार ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शमसुल हक, पूर्व सचिव मनोज कुमार, आजीवन सदस्य जगदेव प्रसाद, डॉ. श्याम चन्द्र गुप्ता, सदस्य पंकज, डॉ. अमित मिश्रा, प्रगति कुमारी गुप्ता, इमरान कुरैशी, विशेष आमंत्रित डॉ. राजेश कुमार चंदेल, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ