शहीद बुद्धू नोनिया एवं शहीद भीमा मल्लाह का शहादत दिवस समारोह बेतिया में संपन्न।

Meri Pehchan / Report By अमानुल हक 

बेतिया,25 दिसम्बरअखिल भारतीय अति पिछड़ा कर्पूरी एकता मंच सह वाम सेफ के तत्वाधान में बगीचा रेस्टोरेंट में शहीद बुद्धू नोनिया एवं शहीद भीमा मल्लाह का शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी एवं बौद्ध महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह बौद्ध के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि पर्व पर विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि 1930 में नमक सत्याग्रह में शाहिद बुद्धू नुनिया को नमक के खौलते काडाह हमें डाल दिया गया ।उनकी शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग को अपने हक की लड़ाई को एकजुट होकर लड़ना होगा। हम अपनी एकता के बल पर अपना हक ले सकते हैं। आज तक सत्ताधारी वर्ग के लोग अति पिछड़ा वर्ग को ठगते रहे हैं ।वहीं भारतीय बौद्ध महासभा के संरक्षक रविंद्र बौद्ध ने कहां कि अति पिछड़ों की लड़ाई को हम सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे इसके लिए सम्मेलन में दिए गए निर्णय के आलोक में आंदोलन करेंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से मांग करते हैं कि बुद्धू मुनिया एवं भीमा मल्लाह के नाम को इतिहास से जोड़ा जाए। हमारी यह लड़ाई बगीचा रेस्टोरेंट से शुरू हुई है और पूरे बिहार में यह आवाज गुजेंगे। बाबा साहेब का संविधान सबके लिए है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को एक कैलेंडर भगवान बुद्ध के नाम से समर्पित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक गोरख चौहान कार्यक्रम का संचालन रामू नोनिया ने किया। कार्यक्रम को संबोधन करने वालों में प्रबुद्ध भारती के राष्ट्रीय संयोजक विजय कश्यप जन सुराज के कृष्ण कुमार बिंद राघवेंद्र पाठक रश्मि राव तथा अति पिछड़ा वर्ग के राजेश्वर महतो अभिलाष महतो आनंद किशोर एवं सिकंदर राम शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ