फोर्ट इंडिया प्रेस एसोसिएशन का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सह काव्य गोष्ठी।
Meri Pehchan / Report By शाहीन सबा
लखनऊ, 16 दिसम्बर। फोर्थ इंडिया प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह चंदेल के संयोजन से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ गोमती नगर रॉयल इन पैलेस में संपन्न हुई ,बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ने फोर्थ इंडिया प्रेस एसोसिएशन (फीपा ) के बारे में बताया कि देशभर के प्रिंटेड मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों को उनके हक अधिकार को लेकर प्रेस एसोसिएशन विगत वर्ष से कार्य कर रहा है आगे अध्यक्ष ने बताया फीपा के मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारत में डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिकऔर प्रिंटेड मीडिया से जुड़े हुए समस्त पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य करना रहेगा तथा उनके मध्य पारस्परिक भाईचारा एवं सद्भाव का वातावरण तैयार करना रहेगा, आगे अध्यक्ष ने बताया मीडिया से संबंधित सभी सदस्यों की आर्थिक सामाजिक व्यवसायिक सुरक्षा का वातावरण तैयार करना तथा उसके लिए आवश्यक उपायों को करना,पत्रकारिता से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करना और आयोजित कार्यक्रमों की प्रबंधन व्यवस्था करना ,फोर्थ इंडिया प्रेस एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी की एक नैतिक जिम्मेदारी होगी .
राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक अरुण सिंह चंदेल ने आगे कहा सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व उनका संचालन करना देवी आपदाओं बाढ़ सूखा भूकंप आदि पीड़ितों को सहायता करना .सम्बोधित करए हुए कहा किडिजिटल, प्रिंटेऔर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रेस की स्वंत्रता अति आवश्यक है ,हमारा स्लोगन है " टू सेव प्रेस फ्रीडम ".फीपा की बैठक में वरिष्ठ राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ राजेश अरोड़ा ने चिकित्सा कमेटी बना कर सामूहिक बीमा व अन्य मेडिकल सेवा मुहैया करने का प्रस्ताव रखा.वरिष्ठ प्रवक्ता संजय मौर्या ने इस संघठन को शीर्ष में ले जाने और निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर डाला.इस संस्था की स्थापना पर वरिष्ठ पत्रकार संस्थापक अरुण सिंह चंदेल की सरहाना की . राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष पंकज यादव ने संस्था को चलने में कोष के महत्व को सामने रखा .वही राष्ट्रिय सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार अमित मौर्या ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया की राज्य या देश की सरकार की कमी को अगर कोई पत्रकार उजागर करता है तो उसे जेल की सजा खानी पड़ती है ,उन्होंने यह बात सभी पत्रकारों के बीच कही कि उन्हें भी इसी कारण जेल का सामना करना पड़ा.अमित मौर्य ने सभी पत्रकारों.को बिना डरे अपना कार्य करने की बात पुरजोर से रखी .राष्ट्रिय संघठनमंत्री वरिष्ठ पत्रकार दीप प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी पत्रकार बंधुओ को एक सूत्र में रहने की बात कही और संघठन के महत्व पर प्रकाश डाला. वरिष्ठ पत्रकार सूर्य नारायण ने सम्बोधन में पत्रकारों को सामाजिक दायित्य का ध्यान दिलाया .लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश अध्यक्ष फीपा अश्वनी जायसवाल ने कई प्रस्ताव रखे जो सर्वसम्मत से पारित हुए .अश्वनी ने पत्रिकारिता की दिशा क्या होनी चाहिए इस पर विचार रखे.फीपा के संरक्षक समाजसेवी व लेखक मनोज सिंह रघुवंशी ने अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखते हुए सभी पत्रकार बंधुओ को अपनी कलम सत्य व समाज के लिए चलने पर जोर दियाऔर डिजिटल मीडिया को सही दिशा पर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया .बैठक के तुरंत बाद काव्य गोष्ठी की शुरुवात की गई।
खूब जमा फोर्थ इंडिया प्रेस एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन।
फीपा के तत्वाधन में कवि सम्मलेन में वरिष्ठ कवि डॉ राकेश प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में ,विभिन्न स्थानों से आकर कवियों ने जमाई महफिल,
जिसमें जनपद सीतापुर सी पधारे कवि रोहित विश्वकर्मा मधुर,ने अपने हास्य व्यंग अंदाज से लोगों के दिलों को स्पर्श किया। इसी क्रम में कवियत्री पिंकी अरविंद प्रजापति ने अपनी बेहतरीन रचनाओं से जनमानस को गुदगुदाया। एवं सुमधुर कवियत्री श्वेता शुक्ला ने अपने बेहतरीन स्वर में शानदार गजलें पेश की। कवि शैलेश माही ने भी अपनी हास्य कविताओं से लोगों को खूब हंसाया। कवि डॉ. राकेश प्रताप सिंह ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए बेहतरीन व्यंग बाण छोड़े।
वहीं लखनऊ के सुप्रसिद्ध आशुकवि पंकज सिंह दिनकर ने अपने बेहतरीन अंदाज में शानदार मंच संचालन के साथ
अभी छोटा हूं लेखक सयान होने दे,
गाऊं महफिल में गजलें पहचान होने दे।
जैसी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों के दिलों में जगह बना ली।
कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय से पधारे सतीश सिंह जी एवं भारत वर्ष के विभिन्न स्थानों से पधारे अनेक विद्वानों की उपस्थिति रही।
मुख्य आयोजक पत्रकार अरुण सिंह चंदेल राष्ट्रिय महामंत्री फीपा ने सभी कवियों को अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, मोमेंटो एवं दक्षिणा व धन्यवाद प्रस्ताव देकर कार्यकम का विराम किया।
इस बैठक में अनेक प्रदेशो से अस्ये हुए पत्रकारो,साहित्यकारो ,समाजसेवियों ने भी भाग लिया,पत्रकार रमेश चंद्र सैनी,समाज सेवी अतुल सिंह ,पत्रकार रीतेश ,पत्रकार अंकित सिंह परिहार ,वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर पांडेय,वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती विजय लक्समी , पत्रकार विक्रम सिंह ,श्रीमती पूनम सिंह ,श्रीमती अनुराधा चौहान,फोटोग्राफर नितिन,आदि उपस्थित थे .इस पूरे कार्यक्रम का शानदासर संचालन राष्ट्रिय विधि सलहाकार हर्ष निगम ने किया।
0 टिप्पणियाँ