Bettiah: सरस्वती विद्या मंदिर से सेवानिवृत हुए टीचरों के सम्मान में विदाई समारोह

Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया, 31 दिसंबर। मंगलवार को बरवत सेना, बेतिया के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य (प्राथमिक खंड) अवधेश कुमार श्रीवास्तव, उच्चतर माध्यमिक खंड के आचार्य विमलेश कुमार सिंह, गेट कीपर विचुन्ग महतो और दाई देवपति सेवानिवृत हुए। विद्यालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस समारोह में विद्यालय समिति के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव उमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष शिव कुमार, सदस्य अशोक कुमार सिंह,सदस्य सुनील कुमार गुप्त, प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं समस्त आचार्य आचार्या उपस्थित थे।समारोह में आगंतुक अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने करवाया।अध्यक्ष एवं सचिव ने अवकाश प्राप्त आचार्यों एवं कर्मचारियों को मंगलकामनाएं दी। अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य ने अपने अनुभव कथन में बताया कि एक प्रधानाचार्य आचार्य को किन किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें किस प्रकार उसका निराकरण करना पड़ता है। 
आचार्य विमलेश कुमार ने अपने अनुभव कथन में कहा कि विद्या भारती हमें न केवल जीवकोपार्जन का साधन प्रदान करती है वरन विभिन्न एक्टिविटी का एक्सपोजर प्रदान करती है जिससे टीचिंग स्किल के संवर्धन होती है। उन्होंने समस्त अधिकारियों, पूर्व एवं वर्तमान आचार्यों का आभार व्यक्त किया। समारोह के अंत में शिव कुमार  ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ