Bettiah: पश्चिम चंपारण के हरिओम कुमार बीपीएससी 69 बैच में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चयनित हुए, दोस्तों सहित परिवारजनों में खुशी की लहर

 


Meri Pehchan/Report By अमानुल हक़ 

बेतिया।  हरिओम कुमार ,पूर्व छात्र विद्या मंदिर बीपीएससी 69 बैच में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए है। 

  हरिओम कुमार ने कहा कि उनके इस यात्रा में ईश्वर, गुरुवर, माता पिता के साथ उनके चाचा ज्वाला प्रसाद का बहुत योगदान रहा है। उनके चाचा ज्वाला प्रसाद उनको पढ़ने के लिए दिल्ली ले गए अपने साथ रखे और बीपीएससी के लिए हमेशा मार्गदर्शन एवं मोटीवेट करते रहे है। 

  उल्लेखनीय है कि हरिओम कुमार पिता राजकिशोर प्रसाद,माता सुनीता देवी, हाई स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर,ग्रेजुएशन हिन्दू कॉलेज, एम ए दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। आप को बता दें कि श्री कुमार के बीपीएससी निकलने के बाद क्षेत्र के लोग सहित घरवाले और मित्रों में काफ़ी ख़ुशी की लहर है।

  दूसरी तरफ नितेश भट्ट प्रिंस, संयोजक पूर्व छात्र परिषद सरस्वती विधा मंदिर ने कहा कि श्री कुमार शुरू से पढ़ने में काफी होनहार रहे हैं और अधिकारी बने पर हम उन्हें बधाई देते है और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ