Bihar: गांव के लोगों ने बिहार पुलिस को खदेड़ा, हमलवार पुलिस के करतूत है नाराज।

 

Meri Pehchan Report By Correspondent 

मोतिहारी (बिहार) 09 नवम्बर। बिहार राज्य स्थित पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना इलाका में ग्रामीणो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणो से घिरते देख एक पुलिस के अधिकारी ने लाठी चार्ज के साथ ही हवाई फायरिंग कर अपनी जान बचाई। घटना थाना क्षेत्र के रामपुरवा गावं की है। जानकारी के अनुसार एक मैजिक गाड़ी से टक्कर के बाद उपरोक्त गांव के तीन लोग घायल हो गए। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मैजिक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर उसे बंधक बना लिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मैजिक चालक को बचाने के लिए 112 नंबर की पुलिस उक्त गांव पहुंची। पुलिस की टीम ने बंधक बनाये गये चालक को कब्जे में लेकर गाड़ी पर बैठा लिया। 

इस बीच कुछ शरारती तत्वो द्वारा हंगामा खड़ा कर दिया गया। हंगामा पर उतारू लोग पुलिस जवान पर हमला कर बंधक बनाये गये चालक को छुड़ाने के प्रयास हिंसा पर उतारू हो गये। स्थिति को भांप चालक गाड़ी लेकर थाना के लिये निकल गया। इस बीच सब इंस्पेक्टर धमेन्द्र कुमार को अकेला देख उग्र ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। लेकिन दारोगा ने हिम्मत नहीं हारी और ग्रामीण को ललकराते हुए हवाई फायरिंग की। तत्पश्चात वे जोर-जोर से चिल्लाकर कहने लगे कि अगर आगे कोई आयेगा तो गोली मार दूंगा। उनके इस ललकार के बाद लोग शांत होकर तितर-बितर हुए। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल डीएसपी चकिया के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलो को उक्त गांव पर भेजा। फलस्वरूप स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई। वहीं एसपी के आदेश के आलोक में पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ