चंपारण/12 नवंबर। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को मिली ख़बर में पहाड़पुर थाना पुलिस ने मेन रोड 74 पर नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच करते हुए एक ट्रक एवं एक स्कॉर्पियो से कुल 45 पैकेट में रखे 378 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।इस दौरान दो नेपाली तस्कर सहित कुल 05 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है,साथ ही एक किशोर को विधि निरूद्ध किया गया है।पकड़े गये तस्करो की पहचान नेपाल के बारा जिला के कलैया निवासी अशोक गुप्ता,नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज निवासी जय प्रकाश यादव,पूर्वी चंपारण जिले आदापुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक साह,नकरदेई थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार दुबे,पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र निवासी औरंगजेब खान के रूप में हुई है।इसके साथ ही पुलिस ने एक किशोर को भी विधि-निरूद्ध किया है। पुलिस ने इन तस्करो के पास से भारतीय नगद 7706 रूपये व नेपाली नगद 1665 रूपये के साथ 7 मोबाइल भी बरामद किया है। मोबाइल के काॅल रिकार्ड से इनके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।साथ ही इस मामले में पहाड़पुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,अरेराज अंचल निरीक्षक
पूर्णकाम सामर्थ,पहाड़पुर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एसआई संतोष जयसवाल,डीआईयू एसआई अम्बेश कुमार,एएसआई भानू प्रताप द्विवेदी, सिपाही लव कुमार सिंह एवं सिपाही विक्रम कुमार,जितेन्द्र कुमार, लखन कुमार चौहान,मिथलेश कुमार सहित पहाड़पुर थाना के अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ