अंग्रेजों की अत्याचार एवं नील के अभिशाप से मुक्ति के लिए महात्मा गांधी को चंपारण लाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ला की 150वीं जन्म शताब्दी पर वृक्षारोपण।
बेतिया, 23 अगस्त। चंपारण सत्याग्रह के महानायक पंडित राजकुमार शुक्ल की 150 जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन मदर व ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक संगठनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि।
पंडित राजकुमार शुक्ल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ,अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी नंदा सबा परवीन ,माहे खातून ने संयुक्त रुप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज से लगभग 150 वर्ष पूर्व 23 अगस्त 1875 ई0 को पंडित राजकुमार शुक्ल जन्म हुआ था। इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन व मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा वूक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि
उनका सारा जीवन मातृभूमि की स्वाधीनता एवं समाज को सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए रहा। 1897 ई0 मे महारानी जानकी कुंवर को अपदस्थ कर अंग्रेजों ने बेतिया राज को कोर्ट ऑफ वाडर्स के अंतर्गत कर दिया। चंपारण का यह भूभाग को कोर्ट ऑफ़ वार्ड्स के अंतर्गत आने पर अंग्रेजों के अत्याचार एवं यातना में बढ़ोतरी हो गई। अंग्रेजों ने चंपारण के लोगों पर 42 तरह के असंवैधानिक कर लगाए थे, साथ ही साथ जबरन नील की खेती कराई जाती थी।
जिससे किसानों का खेत बंजर हो जाता है एवं कई सालों तक उस पर फसल नहीं उगते थे। पंडित राजकुमार शुक्ल ,पीर मोहम्मद मुनीश एवं शेख गुलाब के नेतृत्व में नील की खेती के अभिशाप एवं चंपारण में अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध किसानों एवं मजदूरों को लामबंद होने का अवसर मिला। शेख गुलाब ,पंडित राजकुमार शुक्ल एवं पीर मोहम्मद मुनीश के प्रयासों ने महात्मा गांधी को चंपारण की धरती पर आने पर मजबूर कर दिया।
22 अप्रैल 1917 की शाम 5 बजे भारतीय इतिहास का वह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बेतिया चंपारण के ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला पहुंचे एवं वही अपना सत्याग्रह कार्यालय स्थापित किया। अंग्रेजों के अत्याचार से त्रस्त चंपारण में किसानों ने उम्मीदों की किरणें देखी थी। महात्मा गांधी ने राजकुमार शुक्ल, पीर मोहम्मद मुनीश एवं उनके साथियों के साथ सत्याग्रह अहिंसा एवं आपसी प्रेम के जरिए किसानों को कई समस्याओं से मुक्ति दिलाई थी।
देखते देखते चंपारण विश्व फलक पर पहुंच गया। बापू के साथ चंपारण का नाम यू दर्ज हुआ कि 107 वर्ष बाद भी वो यहां जिंदा है। चंपारण की फिजाओं में महात्मा गांधी ,पीर मोहम्मद मुनीश एवं राजकुमार शुक्ला को महसूस किया जा सकता है। चंपारण की धरती अन्याय के विरुद्ध आंदोलन की धरती है। इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद ने कहा कि पंडित राजकुमार शुक्ल की 150 वी जन्म शताब्दी समारोह बनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है सत्याग्रह रिसर्च फाऊंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से देशभर में विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पंडित राजकुमार शुक्ल, पीर मोहम्मद मुनीश, शेख गुलाब, शेख़ शेर मोहम्मद, शीतल राय ,संत रावत, अकलु देवान जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयास से किसानों ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला में 16 जुलाई 1917 एवं 17 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक राज हाई स्कूल में चंपारण जांच कमेटी के समक्ष अंग्रेजों के जुल्म की दास्तां दर्ज कराई थी। ऐतिहासिक मीना बाजार के दुकानदारों ने तन मन धन से सत्याग्रह में साथ दिया था।
इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद, डॉ अमानुल हक, डॉ0 शाहनवाज अली ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंडित राजकुमार शुक्ल ,अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण में एक विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाए।
साथ ही 10 हजार बेड का आपदा क्लीनिक स्थापित किया जाए। ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। ऐतिहासिक मीना बाजार एवं राज हाई स्कूल के छात्रावास को संरक्षण प्रदान किया जाए ,यही होगी शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।
0 टिप्पणियाँ