बगहा, 08 अगस्त। पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार में बुधवार को देर शाम अपराधियों ने सैलून की दुकान में भितहा के खैरवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विभव राय को गोली मारकर हत्या कर दिया।अपराधियों ने विभव राय के सिर में गोली मारकर भाग निकले।वही इस घटना से आस पास के इलाकों में सनसनी फ़ैल गई।घटना की जानकारी त्वरित धनहा थाना को दी गई और स्थानीय लोगों ने आनन फानन में विभव राय को दहवा अस्पताल में ले गए।जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषितकर दिया। धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती आपने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभव राय स्कॉर्पियो गाड़ी से तमकुहा बाजार के विकास सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए बैठे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आकर दूकान में बैठे और पलक झपकते
सिर में गोली मारकर फरार हो गये।घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही धनहा पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।वही इस घटना के बाद गंडक क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म हैं। मधुबनी और भितहा क्षेत्र में लोगों इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ गया है।
0 टिप्पणियाँ