बेतिया में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) लोकल कमेटी का 31अगस्त को धरना





बेतिया, 18 अगस्त। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी की बैठक रिक्शा मजदूर सभा भवन बेतिया में कामरेड नीरज बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में जिला सचिव मंडल के सदस्य कामरेड शंकर कुमार राव ने पर्यवेक्षक के रूप में हिस्सा लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए  बेतिया लोकल कमेटी के मंत्री सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि इसी 5 सितंबर को राजव्यापी प्रदर्शन के अंतर्गत बेतिया जिला मुख्यालय विशाल प्रदर्शन होगा। जिसमें बेतिया मझौलिया लोकल कमेटी से सैकड़ों साथी भाग लेंगे साथ ही 31अगस्त को बेतिया मझौलिया के ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला समाहर्ता के समकक्ष विशाल धरना दिया जाएगा।

 जिला कमेटी सदस्य नीरज  वरनवाल ने कहा कि दलितों और अत्यंत पिछड़ों के लिए 65% आरक्षण ,बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, गरीबों को 10 किलो मुफ्त राशन ,200 यूनिट मुफ्त बिजली ,राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार 94 लाख परिवारों को ₹200000 सहायता राशि, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन ,बेतिया के सड़कों का जिनों द्वारा , तांगा स्टैंड राज देवड़ी के परिसर को उसके नाम से बंदोबस्त तथा उसे अतिक्रमण मुक्त के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन होगा ।

जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड शंकर कुमार राव ने कहा कि आगामी सितंबर महीने से पार्टी शाखोंओ से लेकर लोकल कमेटी तथा जिला कमेटी का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार राज्य सम्मेलन दरभंगा में आयोजित किया गया है।

 इस बैठक में साथी झुन्ना मियां,अनवार अली, योगेन्द्र प्रसाद,सदरे आलम, राजदा बेगम,कुरैश मियां,आशमहम्द, राधेश्याम के साथ और भी साथी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ