बेतिया, 31 अगस्त। सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया में आज गणित-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान के लगभग 50 प्रदर्श तथा गणित के 20 प्रदर्श लगाए गए।प्रतिभागियों के तीन वर्ग थे । बाल वर्ग ( कक्षा 6 से 8), किशोर वर्ग ( कक्षा 9 एवं 10) तथा तरुण वर्ग (कक्षा 11 एवं 12 )। इन प्रतिभागियों में से चयनित छात्र छात्राएं विद्या भारती के प्रांतीय विज्ञान मेला 2024 में सम्मिलित होंगे। ज्ञातव्य है कि प्रांतीय विज्ञान मेला  सरस्वती विद्या मंदिर नरकटियागंज में अक्टूबर 2024 में होगी। विद्या भारती विद्यालयों में विज्ञान मेला 4 स्तरों पर होता है -विद्यालय स्तर, प्रांत स्तर ,क्षेत्र स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर। विज्ञान मेला में मॉडल, पत्र वाचन, प्रयोग एवं क्विज होता है। विभिन्न टॉपिक को पर छात्र छात्राएं प्रदर्श प्रस्तुत करते  हैं ।बाल वर्ग के कुछ टॉपिक-  संवेदको पर आधारित प्रदर्श, कृषि तकनीकी, किशोर वर्ग में वायु  प्रदूषण के नियंत्रण, नवाचार तथा तरुण वर्ग के लिए विद्युत चुंबकीय प्रेरण,नैनों तकनीकी इत्यादि थे। मेले का उद्घाटन एमजेके कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक जयप्रकाश पाठक विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद एवं विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलनकर किया। पाठक ने कहा कि विज्ञान मेला छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच, वैज्ञानिक चिंतन एवं वैज्ञानिक ऐप्रोच उत्पन्न करती है। छात्र-छात्राओं में प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल एवं क्रिटिकल थिंकिंग स्किल विकसित होता है। निर्णायकों की भूमिका में प्रोफेसर पाठक, डॉ. के के मिश्रा, बृजेश मिश्रा एवं वंदना पांडे थी। गणित प्रदर्शन का मूल्यांकन बबलू कुमार,श्रत राय एवं शशि रंजन ने किया। मेले की संपूर्ण व्यवस्था राज किशोर प्रसाद एवं विमलेश कुमार सिंह कर रहे थे। वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी  शशांक कुमार, रंजीत पटेल एवं त्रिपुरारी कर रहे थे जबकि समाचार प्रेषण का कार्य विमलेश कुमार सिंह कर रहे थे।गणित विज्ञान मेले में प्रदर्श स्टॉल के साथ-साथ 20 छात्र छात्राएं फूड स्टॉल भी लगाए थे। इन स्टालों  में रुचिकर एवं स्वादिष्ट अल्पाहार मिल रहा मिल रहे थे जिनका लुफ्त छात्र छात्राएं, अतिथि तथा शिक्षक उठाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ