बेतिया, 22 जुलाई। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित बगहा में फ़िर एक बार नारायणपुर शास्त्री नगर पर नहाने के क्रम में गंडक नदी में कई बच्चे डूब गए। इनमें कइयों नें अपनी जान बचा ली है, लेकिन दो बच्चे अभी भी लापता हैं।
घटना के बाद इलाके में चित्कार औऱ कोहराम मच गया है ।
दरअसल रविवार की छुट्टी के कारण कई बच्चे गंडक नदी में नहा रहे थे, तभी नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में कई बच्चों नें तैर क़र स्थानीय नाविक औऱ गौतखोर के सहारे अपनी जान बचाई है जबकि दो बच्चे नदी में डूब गए हैं जिनकी तलाश जारी है।
बगहा के स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से लापता बच्चों की ख़ोज बीन में लोग जुटे हुए हैं ।
इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम भी लापता बच्चों को ढूंढने की क्वायद में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ