बेतिया,18 जुलाई। पश्चिम चंपारण ज़िला के सभी इलाकों में भीषण गर्मी से बैरिया मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय मे दो दर्जन छात्राएँ बेहोश होकर गिर गयी । छात्र के अपेक्षा छात्राओं की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी । जब बच्चे बेहोश होकर स्कूल कैम्पस मे गिरने लगे तो अफरा तफरी मच गई । बच्चों के बीमार होने की खबर सुन अभिभावक भी स्कूल पहुंच हंगामा करने लगे । बीमार बच्चों को एम्बुलेंस और निजी सवारी से बैरिया पीएचसी मे भर्ती कराया गया।
जबकि दर्जनो को बेतिया जीएमसीएच लाया गया। इस तरह की घटना के बाद स्कूल मरीजो से भरा दिखा । टीचर समेत लोगो की मदद से सभी बीमार बच्चों को तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जहाँ उसकी इलाज चल रही है । बेतिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि कुछ बच्चे खाना खा कर नही आए थे और अधिक गर्मी होने से बच्चियां बेहोश हो जा रही है। स्कूल में बच्चे बेहोश होने की खबर पर पहुंचे परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया । इस मामले ख़बर मिलते ही थाने की पुलिस भी पहुंच गई। कुछ बच्चे की स्थिति नाजुक देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है । हालांकि स्कूल के हेडमास्टर उत्तम कुमार राय का कहना है कि स्कूल में बच्चों की संख्या अत्यधिक होने और भीषण गर्मी के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं। स्कूल में खातून, पूजा कुमारी ,प्रियंका कुमारी, कल्पना ,शिल्पी कुमारी, शाहिदा खातून समेत तीन दर्जन से अधिक बच्चे बेहोश हो गए हैं । जिसमे अधिकतर लड़कियां शामिल है। प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही जॉच भी शुरु कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ