BETTIAH, Bihar: बेतिया मे ट्रक ने दो को रौंदा एक की मौत एक की स्थिति चिंताजनक।




बेतिया, 19 जुलाई।  पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र स्थित छावनी चौक के नज़दीक एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों को पुल के पाया मे बुरी तरह से दाब दिया जिस से एक सवार की घटाना स्थल पर ही मौत हो गई है जबकि एक सवार की चिंता जनक स्थिति बनी हुई है जिसका इलाका बेतिया हॉस्पिटल में चल रहा है। 


 यह घटाना आग की तरह फैल गई और पुलिस घटाना स्थल पर पहुंच कर मृत को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम आर्यन कुमार जबकि घायल का नाम गुलफाम बताया गया है। पुलिस ने इस मामले से भड़के लोगों को शांत कराने मे लगी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटाना शुक्रवार दोपहर का बताया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ