बेतिया, 05 मई। निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन ने भारत के 10 राज्यों में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए महान पर्यावरण विद् को ग्रीन एंबेसडर मानक उपाधि से नवाजा है यह पर्यावरण वीद धरती पर हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए आम जनता को पर्यावरण संबंधी जागरूक करेंगे। ग्रीन एंबेसडर मानक उपाधि प्राप्त करने वाले मे निरूजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा चयन किए गए महाराष्ट्र के ग्रीन एम्बेसडर मंदा पवेदकर (नागपुर), उत्तर प्रदेश के ग्रीन एम्बेसडर अजय क्रांतिकारी (प्रतापगढ़), तेलंगाना राज्य का ग्रीन एम्बेसडर साउथ मूवी फिल्म डायरेक्टर डॉ. चंद्र आदित्य (हैदराबाद), हरियाणा राज्य के ग्रीन एम्बेसडर आचार्य रामकुमार बघेल (पलवल),मणिपुर राज्य के पुलिस पर्यावरण वीद बॉबीसाना सिंह (मणिपुर ), छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रीन एम्बेसडर शुभांगी आप्टे (रायपुर),राजस्थान राज्य के ग्रीन एम्बेसडर गणेश दास स्वामी (सरदारशहर चुरु) के साथ भारत के एनवायरमेंट एंबेसडर की मानव उपाधि से रवि शंकर शुक्ला ( बगहा,बिहार ), राजस्थान के कृषि विभाग रिटायर्ड पदाधिकारी सुवालाल चौधरी (सीकर) को एनवायरमेंट एम्बेसडर (भारत)के साथ के राम प्रकाश रवि (सुपौल) को एनवायरमेंट एंबेसडर (भारत)की मानक उपाधि से नवाजा जाता है। इनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में देश और दुनिया में जागरूकता कार्यक्रम फैलाए जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ