बेतिया के फुटपाथी दुकानदार करेंगे बेतिया मे प्रधानमंत्री का स्वागत

 

बेतिया, 05 मार्च।  फुटपाथ दुकानदार संघ बेतिया द्वारा समाहरणालय चौक के धारणा स्थल पर सुबह 8 बजे बेतिया के सभी मार्केट कमेटी एवं टाउन लेवल फेडरेशन के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व शहर विकास मंत्री  प्रेम कुमार के प्रतिनिधि शिवपुजन कुमार द्वारा किया गया।

       बैठक के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर 6 मार्च को बेतिया के सभी फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकान बंद रखेंगे। फुटपाथ दुकानदार संघ सचिव  नीरज गुप्ता ने बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा फुटपाथ की दुकानदारों के विभिन्न योजना चलाए जा रहे हैं। इन योजना का लाभ प्रत्येक मार्केट कमेटी अपने दुकानदारों को बताएं और ज्यादा से ज्यादा लाभ ले पीएम स्वनिधि निधि योजना के तहत छूटे हुए सभी दुकानदारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ दिलाए। प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड  2 फरवरी से 7 फरवरी तक प्रत्येक राशन कार्ड धारी अपने डीलर के पास संपर्क कर आयुष्मान योजना का कार्ड बनवाएं । जिस पास भारत सरकार द्वारा  प्रति वर्ष 5 लख रुपए का स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है । भारत सरकार के  द्वारा समृद्ध योजना का भी लाभ आप नगर निगम बेतिया में जाकर फुटपाथी दुकानदार अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये। ताकि सरकार की सभी सुविधा फुटपाथी दुकानदार को मिल सके । बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं शिवपूजन कुमार ने कहा कि आपसी एकता में ही बल होती है हम सभी को एकमत और एकत्र रहना चाहिए ताकि सरकार और प्रशासन द्वारा भरपूर सहयोग दुकानदारों को मिल सके। सरकार द्वारा सभी को योजनाओं का लाभ मिलता रहना चाहिए। प्रत्येक माह में एक बार बैठक कर  विभिन्न योजनाओं  की जानकारी आपके संगठन के सचिव द्वारा मिलता रहेगा।

       इस बैठक में समहरनालय मार्केट कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र पंडित, नगर कोषाध्यक्ष रविंद्र पटेल, जंगी मस्जिद मार्केट कमेटी के अध्यक्ष जावेद इकबाल, फल मंडी के अध्यक्ष रिज्जू, सब्जी मंडी मार्केट कमेटी के सचिव हरेंद्र पाल, हॉस्पिटल रोड मार्केट कमेटी के अध्यक्ष राम अवध प्रसाद, शीतला माई मार्केट कमेटी के अध्यक्ष शांति देवी, के साथ कई मार्केट कमेटी के अध्यक्ष सचिव उपस्थित हैं  इस बैठक में टी एल फ अध्यक्ष मनोज शर्मा,राजेश, अनीस, मनीर, चंदा देवी, धानु पाठक रंजन, साहेब मिया, मुन्ना, गोपी, सुरेंद्र, राकेश के साथ अन्य सदस्य गण उपस्थित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ