बिहार में बेतिया के पास ट्रक से बड़ा हदशा दो की मौत, छ हॉस्पिटल मे भर्ती , चालक गिरफतार

 


बेतिया, 03 मार्च।। पश्चिम चंपारण ज़िला स्थित बेतिया पुलिस जिला के कैथवलिया-लौरिया मेन रोड में रविवार की सुबह 9 बजे के आस पास भटाहा गांव के नज़दीक पथल का टुकड़ा लदा हाइवा ट्रक ने कुल 8 लोगों को बुरी तरह से रौंद दिया, इनमें से दो की मौत हो गई, एक ही परिवार के चार लोग और दो मोटर साईकिल राहगीर हैं जिनका ईलाज हेतु बेतिया के मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने भर्ती कराया है जिनकी हालात भी नाजुक बना हुआ है। मरने वालो में सास-बहू हैं। 


  जानकारी के मोताबिक सभी महिला रोज की तरह रोड के किनारे आग ताप रहे थे, हाइबा ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बंधक बना लिया है बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। सीरिसिया थाने की पुलिस घटनास्थल में पहुंची है साथ में बड़े अधिकारी कैंप किए हुए है।

  दूसरी तरफ स्थानीय ग्रामीण घंटों से से उग्र प्रदर्शन कर रहे है और मेन रोड जाम किए है मुवाजा की मांग कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ