भारत जोड़ो अभियान: इंडिया गठबंधन के घटक दलों का एक साथ बेतिया में बैठक।



Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया (बिहार), 10 मार्च। भारत जोड़ो अभियान के आह्वान पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों के जिला प्रमुखों, नागरिक समाज के सदस्यों, पत्रकारों, अभियान के वाल्मीकिनगर और पश्चिम चम्पारण लोकसभा और इनके अन्तर्गत आने वाले विधान सभा के संयोजकों की संयुक्त बैठक पंकज, जेपी सेनानी के निवास स्थान, न्यू कालोनी, बेतिया में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो० जनाब समशुलहक साहब ने की। बैठक का मुख्य मकसद 2024 के लोक सभा चुनाव में आपसी समन्वय स्थापित कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाना तथा विघटनकारी और फासीवादी एनडीए के उम्मीदवारों को शिकस्त देना रहा। बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भारत भूषण दूबे, आरजेडी जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, सीपीआईएम के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव, सीपीआई के राधामोहन यादव और केदार चौधरी, अभियान के वाल्मीकिनगर लोकसभा के समन्वयक पंकज और पश्चिम चम्पारण लोकसभा के समन्वयक आलमगीर हुसैन ने शिरकत किया। वहीं वाल्मीकिनगर, बगहा, सिकटा, नरकटियागंज, रामनगर  विधानसभाओं के संयोजकों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन के जिला के सभी घटक दल के सभी विंग के जिला स्तरीय अध्यक्ष /सचिव भारत जोड़ो अभियान के लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य होंगे तथा इसी तर्ज पर विधानसभा और पंचायत स्तर पर समन्वय समितियों का भी गठन शीघ्र किया जाय। गठबंधन के जिला प्रमुखों ने अपने-अपने दल के प्रखंड/ अंचल व पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अभियान से जुड़े साथियों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करने  का भरोसा दिया। बैठक में शामिल इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी पार्टियों के पदाधिकारियों से भारत जोड़ो अभियान के द्वारा पूर्व में तय तीन कार्यक्रमों में भाग लेने का अनुरोध किया गया। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 13 मार्च को दुसाध पट्टी, शिवराजपुर, अंचल नौतन में मोदी राज में हुए महिलाओं के अपमान के खिलाफ महिलाओं की सभा , 2 3 मार्च शहीद भगत सिंह शहादत दिवस के मौके पर 26 मार्च को कु अरापट्टी, मच्छरगांवा, अंचल योगापट्टी में भाजपा भगाओ-देश बचाओ और 14 अप्रैल को बरगजवा, रामनगर में डॉ० भीम राव अम्बेडकर जयन्ती समारोह  भाजपा हराओ- संविधान बचाओ दिवस के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।

आज की बैठक में जेपी सेनानी लक्ष्मण प्रसाद गुप्त एवं शेषनाथ प्रसाद, डॉ अमानुल हक़ और नागरिक समाज के वरीय सदस्य नन्दलाल प्रसाद तथा रामेश्वर प्रसाद की उल्लेखनीय उपस्थिति हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ