बेतिया मे जीविका का सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के साथ नये अध्याय की शुरुआत।

 



बेतिया, 20 फरवरी। जीविका दीदियों को आसानी से कर्ज़ मुहैया कर उनके जीविकोपार्जन गतिविधियों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह का वित्तीय समावेशन के लिए दा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के मुख्य शाखा परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री आर. के. निखिल, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सतीश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सह निदेशक, बैंक के उपाध्यक्ष श्री संजीव कुमार, बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य पवन कुमार रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में जिला परियोजना प्रबंधक ने जीविका जानकी दी कि वर्ष 2006 से 6 जिले से शुरुआत हुए इस परियोजना की पहुँच हर प्रखंडों और पंचायतों तक हो गई है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिले में 3900 जीविका स्वयं सहायता समूह का निर्माण हो चुका है जिससे 5 लाख परिवार जुड़ चुके है और 38 हजार समूहों का खाता खुल चुका है. कोऑपरेटिव बैंक और जीविका के परस्पर सहयोग जीविका दीदियों के जीविकोपार्जन को तीव्रता प्रदान करेगा और अधिक से अधिक दीदी लखपति दीदी की श्रेणी में आयेंगी. इस मौके पर अग्रणी बैंक श्री प्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि जीविका दीदी समूहों का बेहतर संचालन कर रहीं हैं उसी का नतीजा है कि जिले में एक प्रतिशत से भी कम समुह एन. पी. ए. के श्रेणी में आते हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी सह बैंक के प्रबंध निदेशक अजय भारती ने जीविका के उपस्थित सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को अपने संबोधन में जानकारी दी कि बैंक के पास फंड की कोई कमी नहीं है और जीविका स्वयं सहायता समूह को कर्ज़ देने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा. साथ ही साथ उन्होंने सेंट्रल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर और जीविका के प्रखंड प्रयोजन प्रबंधक के बीच समय में स्थापित करने का आज बेहतर मौका ताकि वित्तीय कोई परेशानी नहीं हो. इस मौके पर जीविका के माइक्रोफाइनेंस मैनेजर बुद्धदेव कुमार, सतीश कुमार ,अमजद अंसारी ,सफीक इकबाल, और बड़ी संख्या में जीविका दीदी उपस्थित थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ