बेतिया, 20 जनवरी। पश्चिम चंपारण जिला मे शीतलहर एवं कंपकंपाती ठंड से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। आम लोगों की सेवा करने का आनंद ही कुछ और होता है यही असल जिंदगी भी है। सामाजिक संस्था मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, बेतिया ने पूर्व से चल रहे कंबल वितरण 2024 प्रोग्राम के तहत शनीवार को बेतिया के नया टोला और गंज एक, कालीबाग
के मजबूर ,गरीब, जरुरतमंद 200 लोगों के पास उनके घर पहुंच कर कंबल का वितरण किया गया।
मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानुल हक़ व निर्देशक शाहीन सबा ने संयुक्त रुप से बताया कि सदस्यों द्वारा सर्वेक्षित एवं चिन्हित क्षेत्रों में जाकर जरुरतमंदों में कंबल वितरण किया जा रहा है।
इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाने हेतु हम प्रयासरत हैं। इस वितरण कार्य में जिले के लोगों का साथ भी मिल रहा है।
डॉ अमानुल हक़ ने बताया कि मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ठंड शुरू होने के साथ ही नगर के कुछ चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की गई थी जो अभी भी जारी है।
ज़िले में ठंड का बढ़ता प्रकोप को देखते हुए ज़िला प्रशासन से भी गरीबों की सुविधा हेतु गुहार ट्रस्ट द्वारा लगाया गया है।
0 टिप्पणियाँ