बेतिया, 04 जनवरी। कला, संस्कृति एवं विभाग व राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2023 -24 4 जनवरी को महाराजा स्टेडियम बेतिया में संपन्न हो गई ।इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से महिला -पुरुष खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता अर्जित की। उक्त प्रतियोगिता में दिव्यांग कोटि में शारीरिक, मूकबधिर ,दृष्टिहीन, मंदबुद्धि के खिलाड़ियों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। आज इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री विनय चौबे सचिव जिला दिव्यांग संघ पश्चिमी चंपारण तथा श्री राम बालक यादव संरक्षक जिला एथलेटिक्स संघ पश्चिम चंपारण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर प्रतिस्पर्धा का आगज किया ।श्री विनय चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में सर्वांगीण विकास का एक बेहतरीन माध्यम खेलकूद है ,साथ ही यहां के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में आने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके बाद संरक्षक जिला एथलेटिक संघ के रामबालक यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिला स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को दिव्यांग कोटि के श्री के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभागीय गाइडलाइन के तहत दिव्यांग कोटि के चारों संवर्ग से पांच महिला व पांच पुरुष का चयन प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2023- 24 के लिए किया गया ।इस एक दिवसीय प्रतियोगिता को संपन्न कराने में 14 तकनीकी पदाधिकारी यथा फखरुद्दीन, संदीप कुमार, गीता कुमारी, शारदा कुमारी, मनोज कुमार, रवि कुमार ,महबूब आलम ,मोहम्मद जमील, मंजय प्रसाद, अभिषेक सोमवंशी, सद्दाम हुसैन ,मोहम्मद मंजूर आलम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर अजय कुमार , रवि रंजन यादव, शमीम आरा, प्रमोद कुमार सचिव जिला खो-खो संघआदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ