बेतिया, 27 जनवरी। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आर. के. निखिल ने बैरिया ब्लॉक कैम्पस मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक साथ 75 चलंत दुकान का हरि झंडी दिखा कर उद्घाटन किया। अब ये सभी दीदी घूम घूम कर सब्जी, फल, शृंगार का सामान और कुछ दीदी चाट, चाऊमिन, लिट्टी समोसा जैसे व्यंजन बना कर गली गली घूम कर अपना जीविकोपार्जन कर घर परिवार का भरण पोषण करेंगी। जिला परियोजना प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला जैसे जैसे अपने रोजगार में निपुण होंगी उसी के अनुसार उनके रोजगार को बढ़ाने के लिए और भी पैसे दिए जाएंगे. जिला परियोजना ने जानकारी दी कि ठेले के माध्यम से दीदी की पहुँच घर घर तक हो पाएगी और उनकी आमदनी उसी अनुपात में भी बढ़ेगी।
इस मौके पर ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि अभी तक 475 दीदी को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ा गया है जिसमें से सभी दीदी रोजगार कर अपना परिवार का भरण पोषण कर रही है. इस कार्यक्रम में जीविका के स्टाफ़ सुबीत कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, गुड़िया कुमारी और सभी केडर उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ