बेतिया , 02 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की बैठक पार्टी जिला कार्यालय बलिराम भवन के सभागार में की गई, सर्वप्रथम पार्टी के पूर्व महासचिव,देश के जाने माने मजदूर नेता एवं नागपुर से महाराष्ट्र विधानसभा में प्रतिधिनित्व कर चुके कामरेड ए बी बर्द्धन की 9 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मत सरकार के तुगलकी फरमान एवं काला कानून के खिलाफ बस, ट्रक ड्राईवरों के हड़ताल का समर्थन करते हुए काले कानून को शीघ्र वापस लेने की मांग की गई, बैठक में मझौलिया चीनी मिल द्वारा किसानों के प्रति टेलर गन्ना पर वजन में 7 से 10 क्विंटल की कटौती की घोर निंदा करते हुए जिला पदाधिकारी से अविलंब इस लूट पर रोक लगाने की मांग की गई, बैठक में चम्पारण के लेनिन कहे जाने वाले तथा बेतिया से सांसद रहे कामरेड पीताम्बर सिंह की जयंती 15 जनवरी को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया
बैठक में भाजपा के द्वारा राजनीति का साम्प्रदायिक करण करने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गई, सनातन का राजनीतिकरण कर भाजपा सनातन की मर्यादा का सत्यानाश कर रही है, भाजपा सनातन को हाईजैक कर अपने कुर्सी के लिए इस्तेमाल कर रही है जो संबिधान विरोधी होने के साथ साथ देश की समन्वित संस्कृति के लिए घातक है, इनके संकल्प यात्रा में लोगों से झूठ बोलकर भीड जमा किया जा रहा है, और सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहा है, लेकिन महंगाई, भ्रष्टाचार, पर चर्चा नही हो रही है, देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में भाजपा के आई टी सेल के तीन तीन युवक बी एच यू के छात्रा के साथ गैंगरेप करते हैं, ऐसे भ्रष्ट लोग समाज को शिक्षा दे रहे हैं,
बैठक में किसान, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं को सरकार की नाकामियों से अवगत करा कर चुनाव में सबक सिखाने का निर्णय लिया गया
पार्टी सदस्यता में बढोतरी करने तथा समाज के ज्वलंत सवालों को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया,
बैठक को भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, कृष्ण नन्दन सिंह, तारिक, दुर्गा सिंह, चन्द्रिका प्रसाद, हरिशंकर साह, गिरजा शंकर ठाकुर, साधु सिंह, अतुल आजाद, लक्की, सुबोध मुखिया, पीताम्बर शर्मा, तारकेश्वर सहनी, सैफुल्लाह, ज्वाला कांत दूबे, ध्रुव नाथ तिवारी, चंदन राव, मोहन यादव, बहादुर महतो, गंगा वर्मा, केदार चौधरी, आदि ने संबोधित किया, अशोक मिश्र एवं योगेन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की
0 टिप्पणियाँ