प्रवासी मजदूर विकास कार्यकम के तहत नौतन ब्लॉक में प्रवासी मजदूर जागरूकता सभा का आयोजन हुआ।



बेतिया, 10 जनवरी।  सवेरा संस्था एवं आई कन्सर्न संस्था की ओर से प्रवासी मजदूर विकास कार्यकम के तहत नौतन ब्लॉक के डबरिया पंचायत के नरई मुशहरी टोला में प्रवासी मजदूर जागरूकता सभा का आयोजन स्थानीय मुखिया पति सह प्रतिनिधी राधेश्याम चौधरी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस सभा के शुभारंभ में परियोजना समन्वयक  रामेश्वर प्रसाद के द्वारा प्रवासी मजदूर विकास कार्यकम के उद्देश्य एवं कार्यक्रमो की विस्तार से जानकारी दी गई इस सभा में स्थानीय मुखिया पति-सह- प्रतिनिधि राधेश्याम चौधरी पूर्व मुखिया कमलेश प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व सरपंच शेख इजहार एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल राम सहित सभी वक्ताओ के द्वारा प्रवासी मजदुरो के हक, उनके अधिकार तथा सरकारी योजनाओ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त संस्था के कार्यकर्ता ओमप्रकाश जयसवाल, हरिशंकर प्रसाद एवं राजूरंजन प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा प्रवासी मजदूरों के अधिकार, सुरक्षा एवं निबंधन की प्रकिया की पुरी जानकारी दी गई। इस कार्यकम में पूर्व में निर्मित ई- श्रम कार्ड मुखिया पति -सह- प्रतिनिधि राधेश्याम चौधरी के हाथ से वितरण किया गया तथा कार्यकम में वंचित प्रवासी मजदुरो का ई-श्रम कार्ड भी बनवाया गया। इस कार्यकम में उपस्थित पंचायत रोजगार सेवक एवं रोजगार सहायक अभियंता द्वारा रोजगार देने के लिए जॉब कार्ड बनाने हेतू आवेदन सहित आवश्यक कागजात देने की बात कही गई। इसके अलावे फीहा फाउँन्डेसन के कार्यकर्ता देवपूजन प्रसाद एवं गिरधारी राम के द्वारा प्रवासी मजदूरो के हक, अधिकार के साथ-साथ शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजूरंजन प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा की गई। जिसमें नरई मुशहरी टोल, बड़का मुशहरी टोला, शेरी मुशहर टोला एवं शेख टोला के सैकड़ो प्रवासी मजदूर, स्थानीय मजदूर एवं महिलाओ की उपस्थिति रही। मौके पर चयनित प्रवासी श्रमिक मित्र  शंभू मॉझी स्थानीय वार्ड सदस्य पारस मॉझी, विकास मित्र धनमति देवी, नरसिंह मॉझी, किशुन माँझी, हरिहर मॉझी एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ