बेतिया, 12 जनवरी।  सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया में हर वर्ष की भांति इस बार भी 12 जनवरी शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द के जयंती पर पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम है “ उठो, जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो। इसी लक्ष्य को केंद्रित कर अपने विद्यालय के पूर्व छात्र आत्म मंथन किए। पूर्व छात्र सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम में समिति सदस्य  श्याम कुशवाहा,प्रभारी प्रधानाचार्य लखिंद्र सिंह, पूर्व छात्र प्रमुख जय किशोर सिंह,वरिष्ठ आचार्य योगेश्वर, संगीताचार्य राजेश मिश्र एवं मीडिया प्रमुख विमलेश सिंह उपस्थित थे।

 


पूर्व छात्रों उपस्थित प्रमुख छात्र गौरव उपाध्याय, रोहित व्याहुत, सॉफ्टवेयर ई.कुमार गौरव, देवेंद्र यादव,ओम प्रकाश, राहुल सिंह थे। विद्यालय परिसर में आज पूर्व छात्र कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, पूर्व छात्र परिषद का भी गठन किया गया। पूर्व छात्र परिषद महीने कम से कम एक बार अपनी बैठक विद्यालय कार्यालय में करेगी। पूर्व छात्र परिषद के संयोजक के रूप में गौरव उपाध्याय, सह संयोजक आदर्श कुमार, सचिव रोहित गुप्ता,सह सचिव पवन, कोषाध्यक्ष शिवम, टेक्निकल एडवाइजर ई. कुमार गौरव एवं सदस्य के रूप में राहुल, रविकिशन, प्रिंस, आशुतोष, देवेंद्र को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। पूर्व छात्र परिषद पूर्व छात्रों और विद्यालय के हित में कार्य करेगी। परिषद अधिकाधिक संख्या में पूर्व छात्रों को जोड़ेगी।

सम्मेलन मेंश्री कुशवाहा ने पूर्व छात्र सम्मेलन की उपादेयता पर प्रकाश डाला एवं सभी पूर्व छात्र अपने सुझाव तथा अपना अनुभव कथन प्रस्तुत किए । सम्मेलन का समापन पूर्व छात्र प्रमुख जय किशोर सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ