श्रीनिवास रामानुजन का जयंती सरस्वती विद्या मंदिर मे घूम धाम से मनाया गया।

 


बेतिया, 22 दिसंबर। प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर,बरवत सेना,बेतिया में आज गणित दिवस मनाया गया इसका उद्घाटन विभाग निरीक्षक अनिल राम, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्राथमिक खंड प्रभारी प्रधानाचार्य अवधेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। अपने उद्बोधन  भाषण में अनिल राम जी ने कहा कि गणित का उपयोग हमारे दैनिक जीवन में होता है। एहमारे सारे क्रियाकलाप गणितीय सूत्र और कार्यविधि के अनुरूप होते हैं ।इस गणित मेला में विभिन्न इवेंट्स का आयोजन किया गया जिसमें रिवर्स काउंटिंग, स्क्वायर एंड स्क्वायर रूट, मैथमेटिकल क्विज, कौन बनेगा मैथ्स चैंपियन, मैथ मॉडल, स्पीच ऑन मैथमेटिक्स डे इत्यादि का आयोजन हुआ। इस गणित मेला में छात्र-छात्राओं द्वारा खाद्य सामग्री का स्टाल भी लगाया गया, जिसमें समोसा, पानीपूड़ी, नूडल्स, चाय काफी, ब्रेड पकोड़ा मोमोज,चार्ट इत्यादि का छात्र छात्राओं द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। इस कार्यक्रम में करीब 2000 छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर भाग लिए। छात्रों में एक उमंग का वातावरण था।समस्त इवेंट्स का संचालन गणित के आचार्य डा. रवीश कुमार एवं अन्य गणिताचार्य कर रहे थे वही अन्य आचार्य व्यवस्था को देख रहे थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजित छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्र छात्राओं में गणित के प्रति गहरी रुचि दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। छायांकन तथा समाचार का प्रेषण मीडिया प्रमुख विमलेश सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ