बेतिया, 29 दिसंबर। 67वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की खेल विधा कुश्ती की प्रतियोगिता वित्तीय वर्ष 2023-24 दिनांक 26 दिसंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में संपन्न की जा रही हैं ।उक्त प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के तहत गांव- पाकड़ ,पोस्ट - खरपोखरा के एक निर्धन किसान परिवार का लाल सुमन कुमार यादव ने आयुवर्ग अंडर-19 बालक वर्ग के 57 किलोग्राम भारवर्ग में फ्री स्टाइल पद्धति में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतकर बिहार समेत पश्चिम चंपारण का नाम रोशन किया है। विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी एसजीएफआई के प्रतियोगिता में आयुवर्ग अंडर 17 बालक वर्ग के 55 किलोग्राम के फ्री स्टाइल पद्धति में खेल गांव रांची में रजत पदक प्राप्त कर बिहार प्रदेश का नाम पदक की श्रेणी में सुकुमार कर लिया था। सुमन कुमार यादव आदर्श गुरुकुल श्री कृष्णा संस्थान नरकटियागंज पश्चिम चंपारण का कक्षा 11वीं के कला संकाय का छात्र है ।इनकी उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, वाजिद अली सचिव जिला कुश्ती संघ पश्चिम चंपारण, सभी खेल संघों के सचिवों -अध्यक्ष व सदस्यों ,जिले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ,सभी व्यवसायिक समुदाय , खेल प्रेमी, कोचेज आदि आम नागरिकों ने सुमन यादव की इस उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।सुमन यादव दो भाइयों में सबसे बड़ा है । इनकी प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय पाकुड़ गांव में ही हुई। इस उदयमान प्रतिभावान प्रतिभागी को विगत खेल दिवस के अवसर पर विभाग तथा जिला प्रशासन भी सम्मानित कर चुका है। इस वित्तीय वर्ष में भी इस प्रतिभावान खिलाड़ी को जिला प्रशासन सम्मानित करने जा रही है।
0 टिप्पणियाँ