बेतिया 28 दिसंबर। बेतिया पुलिस को मिली ख़बर कि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति मादक पदार्थ को लेकर नेपाल से चनपटिया होते हुए छावनी आने वाले हैं। उक्त सूचना पर छापेमारी हेतु मनुआपुल ओ०पी०, प्रभारी के नेतृत्व में एक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्त करते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। उक्त छापेमारी टीम द्वारा मनुआपुल ओ०पी क्षेत्र अन्तर्गत चनपटिया रोड में मेहदियावारी स्थित महेशदन्त झा के आम के बगीचे के पास से तीन व्यक्ति को दो संदिग्ध मोटरसाइकिल के साथ पकडा गया जिन्हें जांच करते हुए दोनो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों के पास से अलग-अलग दस-दस पैकेट में रखा कूल दस किलो चरस बरामद हुआ है जिसका अनुमानित मुल्य लगभग दो करोड़ रूपया बताया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम कासिम आलम, बलिस्टर मिया, अब्दुलगनी मिया सभी पश्चिम चम्पारण जिला के निवासी है। इस संबंध में मनुआपुल ओ० पी० (बेतिया मुफ्फसिल थाना) कांड सं0-830/2023, दिनांक-27.12.2023, पारा 414 भा०द०वि० एवं 8/20 (6) (1) (C),23 (C), 29 NDPS Act अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ