जनसुराज सुराज अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के हो रही है लगातार सफल प्रयास

 



 बेतिया, 20 दिसंबर।  पश्चिम चंपारण के अंतर्गत नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ पंचायत मे जन सुराज अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमे पंचायतवासी काफी चढ़ बढ़कर हिस्सा लिए l

इस सभा के अध्यक्षता प्रखंड संयोजक रत्नेश पासवान ने किए l

सभा को संबोधित करते हुए जिला अभियान समिति के संयोजक कृष्णा बिन्द ,संगठन महासचिव राघवेन्द्र पाठक जी, सह संयोजक कमलेश कुमार जी, राजकिशोर चौधरी जी, कोदो हवारी जी,पंचायत अध्यक्ष महम्मद सलौदीन, शेख मूसनिफ़ साहब, गीता पासवान जी, चन्द्रमोहन तिवारी जी, जन सुराज अभियान की विचारो को पंचायतवासीयो के बीच  रखे, l

जन सुराज अभियान को जन जन  तक ले जाने तथा  पंचायत स्तर एवम प्रखंड स्तर पर  युवा,महिला के साथ साथ मुख्य समिति के निर्माण पर भी जोड़ दिया गया l उपरोक्त जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए जिला मुख्य प्रवक्ता गेयासुद्दीन शेख एवम जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी सिकंदर चंद्रा ने दी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ