बेतिया, 17 नवम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं एटक पं चम्पारण के संयुक्त बैनर तले बेतिया बलिराम भवन से प्रतिरोध मार्च निकाल कर बेतिया जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर जिला पदाधिकारी एवं डी पी ओ आई सी डी एस पं चम्पारण को 5 सूत्रीय माग पत्र सौपा गया, प्रतिरोध करने वाले एटक एवं भाकपा के लोग सेविका सहायिका के चयन रद्द पर रोक लगाने, हडताली सेविका सहायिका से अविलंब वार्ता कर हडताल समाप्त कराने, सेविका सहायिका को डराने धमकाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे,
एटक सह भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने बताया की लोकतंत्र में अपने मांगों को लेकर हडताल करने आंदोलन करने का अधिकार मजदूरों को है, लेकिन हडताली सेविका सहायिका पर लाठीचार्ज कराकर, चयन रद्द कराकर अपनी छवि महिला एवं मजदूर विरोधी दर्शा रही है जो उचित नहीं है, इस महंगाई में मात्र 5950 रुपये पर सेविका सहायिका को काम करना पड रहा है जो मानवीय श्रम का शोषण है, सरकार को इस पर गंभीरता से विचार कर सेविका सहायिका के मानदेय में सम्मान जनक बढोतरी करना चाहिए,
इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा नेता राधामोहन यादव, खेत मजदूर नेता सुबोध मुखिया, नौजवान नेता तारिक, छात्र नेता लक्की एटक नेता रंजना, लालबाबु राम, राजाश्रय हजरा, शंभु नाथ मिश्र, अशोक मिश्र, संजय सिंह, गायत्री देवी, मंगल राम, वीरन यादव, भुटकुन चौधरी, मोतिलाल पटेल, बुनी प्रसाद, आदि ने किया,
0 टिप्पणियाँ