बेतिया,22 नवंबर। पूर्व छात्र- छात्रा सम्मेलन पूर्व नियोजित कार्यकर्म के अनुसार संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में भाग लिए सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया के ऐसे पूर्व छात्र एवं छात्राएं जो विभिन्न प्रशासनिक, न्यायिक, शैक्षणिक एवं व्यापारिक जगत में प्रमुखता से समाज के प्रति अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। इस सम्मेलन का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध करने समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीर कुमार चक्रवर्ती, प्राथमिक खंड प्रभारी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव,प्रभारी प्रधानाचार्य लखींद्र कुमार सिंह, पूर्व-छात्र प्रमुख जय किशोर सिंह मीडिया प्रमुख विमलेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ आचार्य योगेश्वर श्रीवास्तव, पूर्व छात्र आलोक कुमार के द्वारा दीप प्रज्जोलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। आगंतुक पूर्व छात्रों में प्रमुख रहे _आलोक कुमार 2014 बैच, चंदन कुमार राय 2003 बैच वर्तमान में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, विशाखापट्टनम, देवेंद्र कुमार राय पास आउट 2019, रोहित कुमार, बेतिया निवासी एवं समाजसेवी पास आउट 2015 ,नीतीश कुमार प्रतिभाशाली सामाजिक कार्यकर्ता, प्रयागराज निवासी। देवेंद्र भैया ने कहा कि अनुशासन, संस्कृति संस्कार के बारे में इस विद्यालय में गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। हर्षित कुमार मिश्रा 2023 पास आउट ने कहा कि हमारा विद्यालय सनातन के प्रति जागरुक है और यह वंदना सभा के लिए जाना जाता है। आशीष कुमार पास आउट 2015 ने अपने विचार प्रस्तुत किया। हर्षित कुमार मिश्रा ने कहा कि गीता श्लोक, योग,ब्रह्मचर्य आदि का भी शिक्षा विद्यालय में देकर गुरुकुल प्रणाली की तरफ विद्यालय को अग्रसारित किया जाए। हमारे विद्यालय में गृह कार्य नियमित रूप से दिए जाते हैं और गृह कार्य करने से ही सफलता मिलती है ।रोहित कुमार 2015 पास आउट ने कहा कि सेवा, संस्कार और शिक्षा विद्या मंदिर देती है और यह ही सफलता की कुंजी है रोहित कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से डाउट क्लास हो जिससे भैया बहनों बहन लाभान्वित हो। देवेंद्र यादव ने कहा कि विद्या भारती परिवार हमेशा समाज के प्रति संवेदनशील रहा है, हम लोगों में और सहयोग की भावना उत्पन्न हो इसके लिए हम कार्य करना होगा ।नितेश कुमार ने कहा कि पूर्व छात्र छात्राओं को विद्या भारती परिवार और अपने विद्यालय पर गर्व है, हम जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां हमें विद्या भारती पूर्व छात्र के रूप में सम्मान मिलता है ।जय किशोर सिंह जी, पूर्व छात्र प्रमुख ने कहा कि यह विद्यालय 35 बसंत देख चुका है ।उन्होंने ने कहा कि विद्या भारती के भैया बहन सभी क्षेत्रों में आज दिखाई देते हैं, उदाहरण के रूप में उन्होंने कहा कि यदि आप दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जाएंगे तो हमारे बहुत सारे पूर्व छात्र वहां के चिकित्सक के रूप में आपको मिलते हैं, यह हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है।
सम्मेलन में यह निश्चित किया गया कि 12 जनवरी 2024 को पुनः भव्यरूप से पूर्व छात्र किया जायेगा।
सम्मेलन का समापन प्राथमिक खंड प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।
0 टिप्पणियाँ