एथलेटिक्स बालिका खेल प्रतियोगिता: आयुवर्ग अंडर 14 तथा अंड़र 17 बालिका वर्ग के रिले रेस में मिला गोल्ड मेडल।

 



पटना, 30 नवंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स बालिका खेल प्रतियोगिता 2023 दिनांक 28 से 30 नवंबर 2013 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग पटना में आयोजित की जा रही है ।प्रतियोगिता के अंतिम दिन एथलेटिक्स खेल विद्या के आयुवर्ग अंड़र-19 के 5000 मीटर की दौड़ में ओलिवा लकड़ा ने रजत पदक जबकि आयुवर्ग अंड़र 17 के 3000 मीटर दौड़ में अनु कुमारी ने भी कांस्य पदक जीतकर बिहार प्रदेश की पदक की श्रेणी में नाम अंकित कर ली है।  आयुवर्ग अंडर  14 रिले रेस बालिका वर्ग में गीता कुमारी, बिंदिया कुमारी, प्रीति कुमारी, रितिका कुमारी की समूह ने चार गुना सौ मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल का तगमा लेने में सफलता प्राप्त कर ली जबकि आयुवर्ग अंड़र 17 रिले रेस बालिका वर्ग में भी अनुप्रिया कुमारी ,अश्वनी कुमारी, मानवी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी की समूह ने चार गुना सौ मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर यहां भी सोने का तगमा लेने में कामयाबी हासिल कर ली है ।उधर दरभंगा से एथलेटिक्स बालक वर्ग के प्रशिक्षक गजेंद्र यादव ने दूरभाष पर बताया कि आयुवर्ग अंड़र 14 रिले रेस से  अनुज कुमार ,आकाश कुमार, दिलीप कुमार, बिरजू कुमार की समूह ने चार गुना सौ मीटर बालक वर्ग में रिले रेस में रजत पदक जबकि आयुवर्ग अंड़र-19 रिले रेस के बालक वर्ग में समीर अख्तर, आलोक कुमार ,राधेश्याम कुमार ,सत्यम कुमार की ग्रुप ने चार गुना सौ मीटर रिले रेस में भी कांस्य पदक बटोरने में कामयाबी हासिल कर ली। समाचार लिखे जाने तक 200 मी का फाइनल दौड़ बालिका के लिए लंबित था।बालिका खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन हेतु मैं अधोहस्ताक्षरी विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी पश्चिम चंपारण  पटना में मौजूद है।

    दूसरी तरफ ख़बर है कि आयुवर्ग अंडर 14 बालिका वर्ग के दो सौ मीटर की दौड़ में प्रीति कुमारी ने गोल्ड मेडल तथा दीपिका कुमारी ने कांस्य पदक जीत कर यहां भी पदक लेने में  सफलता हासिल कर ली। 200 मीटर का फाइनल अपर मुख्य सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के बीच संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ