बेतिया, 12 सितंबर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह-2023 जो नवम्बर के प्रथम सप्ताह में होना सुनिश्चित हुआ है, के सफल आयोजन के निमित्त चंपारण विभाग के प्रबुद्ध जन से जनसंपर्क एवं सहयोग के लिए विद्या भारती बिहार क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता पुरे जोश और जुनून के लगे हुए हैं ताकि भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आने भैया बहन संरक्षक आचार्य बंधु भगिनी यहाँ आएं तो उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और बिहार एवं चंपारण यात्रा की चिरस्थायी संस्मरणों को सदा स्मरण रखें।इसी जन संपर्क के क्रम में ख्याली राम, संगठन मंत्री, विद्या भारती, उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार,झारखंड), मुकेश नंदन, प्रदेश सचिव,लोक शिक्षा समिति,बिहार, राम लाल सिंह, प्रदेश सह सचिव,लोक शिक्षा समिति,बिहार, अनिल राम, जिला निरीक्षक, संजय जैन सह सचिव, विद्या मंदिर बरवत सेना, बेतिया, विनोद कुमार,प्रधानाचार्य, रामनरेश सिंह ,आचार्य को प्रतिक एडवीन शर्मा,भाजपा अल्पसांख्यक मोर्चा के द्वारा अभिनन्दन किया गया।
0 टिप्पणियाँ