बेतिया में स्टार्ट अप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन - जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक




बेतिया, 29 अगस्त।  मंगलवार को राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेतिया में स्टार्ट अप आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  डॉ. अनिल कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बेतिया  द्वारा स्टार्ट अप योजना के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी बखुबी दी गई। 

  इस कार्यक्रम मे उपस्थित विभिन्न ट्रेडों के छात्राओं को अपने आईडिया को पोर्टल पर रजिस्टर्ड/अपलोड करने की प्रक्रिया बताई गई। छात्राओं को जॉब सीकर न बनकर जॉब क्रियेटर बनने के लिए प्रेरित किया गया।

   इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक सिकेन्द्र प्रसाद और बिहारी लाल प्रसाद, राजीव रंजन, उ. वि. पदाधिकारी, विजय कुमार सहनी, उ. वि. पदाधिकारी, स्वर संगम, उ. वि. पदाधिकारी सहित 80 से अधिक छात्राएं कार्यक्रम में शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ