सरस्वती विद्या मंदिर,बेतिया में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।





 बेतिया,15 अगस्त। सदा की भांति इस वर्ष भी सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना,बेतिया में  77 वां स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सचिव डॉ.ओम प्रकाश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पहले भारत माता का पूजन आगंतुक विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। झंडोतोलन के पहले एनसीसी और स्काउट के कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा मुख्य अतिथि ने एनसीसी और स्काउट्स के टुकड़ी का निरीक्षण किया। विद्यालय के भैया बहनों ने शारीरिक का प्रदर्शन किया। छात्रावास के छात्रों ने पिरामिड का काफी आकर्षक प्रदर्शन किया ,उन्हीं के द्वारा कराटे का भी रोमांचक प्रदर्शन किया गया। रंगमंचीय कार्यक्रम काफी सराहनीय रहा। छात्राओं ने लोटस का निर्माण किया, छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी मिलिट्री पोशाक में गायन प्रस्तुत किया। चंपारण के निरीक्षक श्रीमान अनिल राम ने छात्र-छात्राओं को देश निर्माण में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आवाहन किया। विद्यालय सचिव ने कहा कि भारत आज शतत विकास के तरफ चल पड़ा है और इसमें समाज के विभिन्न लोगों का सहयोग है। कार्यक्रम के समापन के पहले प्रधानाचार्य  विनोद कुमार ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन  वंदे मातरम गीत के साथ हुआ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ