विद्या भारती अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बेतिया मे सम्पन्न होगा

 



बेतिया, 06 जुलाई।   34वें विद्या भारती अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो 4 से 8 नवंबर 2023 तक बेतिया में संपन्न होनी है। इस आलोक  में आज अखिल भारतीय खेल परिषद, प्रातः 9:00 बजे से ही थी। इस बैठक में हेमचंद्र जी क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश और खेल परिषद के पालक, ख्यालीराम संगठन, मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र, मुख्तेज सिंह बदेशा, संयोजक अखिल भारतीय खेलकूद परिषद और उपाध्यक्ष एस जी एफ आई, नकुल शर्मा, क्षेत्रीय सचिव, मुकेश नंदन ,सचिव लोक शिक्षा समिति, रामलाल जी सह सचिव, लोक शिक्षा समिति अजय तिवारी सचिव विद्या विकास समिति ,प्रदीप कुशवाहा सचिव, भारतीय शिक्षा समिति एवं सभी पूर्ण कालीन विभाग निरीक्षक इस बैठक में शामिल हुए इस बैठक में क्षेत्र के तीनों प्रांतीय प्रांतीय समितियों के खेल प्रमुख तथा सह प्रमुख भी सम्मिलित हुए । इस बैठक में हेमचंद्र जी एवं मुक्तेश सिंह बदेशा को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक के पहले अधिकारियों का यह दल स्थानीय महाराजा स्टेडियम, बेतिया का भी व्यवस्था की दृष्टि से निरीक्षण किया गया एवं विभिन्न पहलुओं पर सूक्ष्मता  से विचार मंथन किया गया । बैठक के पूर्व विद्यालय के प्रांगण का निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्था की दृष्टि से कुछ परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। संगठन मंत्री हेमचंद जी ने बताया कि 11 क्षेत्रों से कुल करीब  750 प्रतिभागी एवं ढाई सौ के करीब संरक्षक आचार्य अधिकारी निर्णायक पूर्णकालिक इत्यादि इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।

  उन्होंने बताया कि खेलकूद की प्रतियोगिता केवल जीत हार और मेडल  ही नहीं देती अपितु बालकों में एकता की भावना, अनुशासन और सामाजिकता की शिक्षा भी देती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ