पूर्वी चंपारण,12 जुलाई। बिहार राज्य स्थित पूर्वी चंपारण का बहुचर्चित 24 माह पूर्व हुई पत्रकार मनीष हत्याकांड हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/21 में निर्मम हत्या के घटना स्थल का स्वयं जायजा लेकर प्रतिवेदन 01 निर्गत कर कांड को सत्य पाने वाले पर्यवेक्षी पदाधिकारी सह तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज संतोष कुमार , तत्कालीन अनुसंधानकर्ता अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक उपेन्द्र कुमार , अनुसंधानकर्ता अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक राधेश्याम यादव , थानाध्यक्ष हरसिद्धि महेन्द्र कुमार एवं सूचक संजय कुमार सिंह की अनिवार्यरूप से मौजूदगी में पेन ड्राईव में प्रस्तुत साक्ष्य का स्वयं समीक्षा कर आवेदन में उल्लेखित विंदुवार जाँच पूर्ण कराकर कांड का खुलासा कराते हुये न्याय दिलाने अथवा कांड का खुलासा करने में मोतिहारी पुलिस को विफल होने पर श्री आनंद प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी व्यवहार न्यायालय मोतिहारी के पत्रांक 120 दिनांक 01/04/2023 जो पुलिस अधीक्षक मोतिहारी एवं जिलाधिकारी मोतिहारी को हस्तगत कराया जा चुका है के आलोक में सीबीआई जाँच कराने का अनुशंसा बिहार सरकार / माननीय न्यायालय को करने का अनुरोध सूचक द्वारा किया गया है।
सूचक द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गई आवेदन में मोतिहारी पुलिस पर आरोप लगाया गया है की कदीपय सफेदपोश द्वारा राजनितिक दबाव में हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/2021 के पर्यवेक्षण 01 एवं 02 में दिये गये सभी विन्दुओ का विंदुवार जाँच लंबित रहने ,माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा CWJC NO.776/2022 में दिनांक 21/10/2022 को पारित आदेश का अनुपालन नही होने, सूचक द्वारा दी गई तथ्यात्मक आवेदन का जाँच लंबित रहने की वजह से संभावित घटना का दर्ज पहाडपुर थाना सनहा संख्या 645/2023 दिनांक 30/01/2023 एवं पहाडपुर थाना अप्राथमिकी संख्या 02/2023 ,13/2023 दिनांक 09/01/2023 का उल्लेख केस डायरी में कराते हुये सूचक के परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने तथा जाँच पूर्ण कर कांड का खुलासा होने तक प्रतिरोधक कार्रवाई का विस्तार करते हुये सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है |
सूचक द्वारा डीआईजी बेतिया एवं डीजीपी बिहार पटना को दिये गये निबंधित पत्र एवं ईमेल संदेश के द्वारा अनुरोध किया गया है कि पूर्वी चंपारण का बहुचर्चित 24 माह पूर्व हुई पत्रकार मनीष हत्याकांड का पर्यवेक्षण 01 निर्गतकर्ता एसडीपीओ संतोष कुमार की अनिवार्यरूप से मौजूदगी में स्वयं समीक्षा कर कांड का खुलासा कराया जाय अन्यथा कांड का खुलासा करने में मोतिहारी पुलिस को विफल होने पर श्री आनंद प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी व्यवहार न्यायालय मोतिहारी के पत्रांक 120 दिनांक 01/04/2023 जो पुलिस अधीक्षक मोतिहारी एवं जिलाधिकारी मोतिहारी को हस्तगत कराया जा चुका है के आलोक में सीबीआई जाँच कराने हेतू बिहार सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय को अनुशंसा करने का कृपा किया जाय । उल्लेखनीय है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज कार्यालय द्वारा अभियुक्तो को संरक्षण देने के लिये एएसपी अभिनव धीमान जाँच के घेरे में है तथा रीडर निलंबित हो चुका है नतीजन परिजनों को न्याय नही मिल रहा है।परिजनों द्वारा न्याय नही मिलने तथा कांड का खुलासा नही होने के बावजूद
श्री आनंद प्रसाद न्यायिक दंडाधिकारी व्यवहार न्यायालय मोतिहारी के पत्रांक 120 दिनांक 01/04/2023 द्वारा प्राप्त पत्र का अंदेखिकर सीबीआई जाँच कराने कि अनुशंसा बिहार सरकार को नही करने पर आंदोलन की तैयारी मे है ।
0 टिप्पणियाँ