बेतिया, 10 जुलाई। आल इंडिया स्टुडेंट्स फेडरेशन पं चम्पारण की ओर से 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बेतिया शहीद पार्क से शिक्षा बचाओ रैली निकाल कर जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा गया, प्रदर्शन कारी शिक्षा नीति 2022 वापस लेने, शिक्षण सामग्रियों पर लगे जी एस टी वापस लेने, महंगी शिक्षा एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने, नीजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने, सभी शिक्षण संस्थानों में विषयवार शिक्षक की व्यवस्था करने शैक्षणिक सत्र नियमित करने, बढे फीस वापस लेने, छात्राओं के सुरक्षा की गारंटी करने, शिक्षा के नीजिकरण पर रोक लगाने, बजट का 10 वां हिस्सा शिक्षा पर खर्च करने आदि मांगों को लेकर छात्र छात्राओं ने दोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा बताया कि सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं होती तो सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष तेज किया जायेगा,
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक लक्की कुमारी, सह संयोजक सुमन कुमार, जगत कुमार, यूथ लीडर तारिक, अंजारूल ने किया, प्रदर्शन में नीरज, नरेन्द्र सिंह, पंकज, मुखलाल राम, अनुपम, करिश्मा, हैपी, तनू, ज्योति, प्रियंका, सुनीता, माधुरी, विकास, संजय, सहजाद, अभय, चांदनी, शिखा, स्मिता, आदि उपस्थित रहें
0 टिप्पणियाँ