( रिपोर्ट - अमानुल हक )
बेतिया, 16 जुलाई। रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल के 12वे स्थापना दिवस पर एकबाल रजा को अध्यक्ष व मनोज कुमार सिह को सचिव बनाया गया है । इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि आईपीडीजी रोo संजीव ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि एमएलसी आफाक अहमद थे । अध्यक्ष पद सम्भालने के बाद एकबाल रजा ने अपने संबोधन मे कहा की मै अपने सभी सदस्यो के सहयोग एव मार्गदर्शन से क्लब को नयी ऊँचाई तक ले जाने की कोशिश करूंगा। इस वर्ष हमारी प्राथमिकता होगी हेल्थ, पर्यावरण, स्वक्ष पेय जल, रोजगार इत्यादि । इस सत्र में 200 मोतियाबिंद का मुफ्त आपरेशन कराने के लिये क्लब के नेत्र चिकित्सक डा प्रदीप कुमार एव डा राजेश कुमार दुबे से सहमति ली, एव समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराने का वादा किया, इस अवसर पर एम० एल० सी० अफाक अहमद समेत 13 नये सदस्य Dr हेदैतुल्लाह , डा इमतेयाज अहमद, रूपेश रंजन, देव रिशि शरण, डा सुमंत शेखर, डा कुणाल कुंदन, मोजिबुर रहमान, आशुतोष कुमार, वर्षा रानी, कृष्णा मोटानी, नागेश्वर वत्स, डाo सत्या प्रकाश नये सदस्य बनाये गये।
आज के इस बैठक मे रोटरी क्लब बेतिया टाउन, रोटरी क्लब नरकटिया गंज, रोटरी क्लब गोपालगंज, लायंस क्लब पूर्व डीo जी डाo अमिताभ चौधरी, इनरवहील क्लब के सदस्य, डॉ परवेज आलम, अताउर्रहमान आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ