राजद का एक दिवसीय महाधरना प्रदर्शन सम्पन्न हुआ ।

  



बेतिया, 05 जून।  बेकाबू महंगाई- नई शिक्षा नीति के विरोध व देश में जातीय जनगणना कराने के मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ युवा राजद ने जिला मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय दिया महाधरना प्रदर्शन। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का अध्यक्षता और संचालन युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने किया। वही इस धरना के अध्यक्षता कर रहे युवा अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना न करा रहीं न करने दे रहीं, ताकि सामंतवाद का वर्चस्व बना रहे और भाजपा नहीं चाहती हैं कि धन, धरती, शिक्षा, नौकरी, बराबरी का हिसा राजपाट दलित, शोषित, वंचित, पिछड़ों एवं अतिपिछड़ों के पास जाए। इस दौरान राजद नेता नीरज तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लगातार देश के सरकारी सम्पति बेची जा रहीं और 2 व्यक्तियों को मुनाफा पहुचाने के लिए आम जनता के पॉकेट ढीला किया जा रहा है। महंगाई- बेरोजगारी देश में चरण सीमा पर है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति लागू  करने के पीछे बड़ी साजिश है। आगे अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष सैयद सकील अहमद ने कहा कि अनुसूचित , अनुसूचित जनजाति, ओबीसी तथा अल्पसंख्यक के गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा सके ताकि अपना हक नहीं खोज पाए। धरना में शामिल अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष सैयद शकील अहमद, राजद नेत्री शकुंतला देवी, आशिया खातून, युवा जिला प्रधान महासचिव रवि शराफ, शंकर चौधरी, नीरज तिवारी, अमजद खान, मोहमद कैफ, इरशाद आलम, मुलायम यादव, सोनू पाठक, संजय यादव, रफूल आज़म इत्यादि लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ