बेतिया, 08 जून। बिहार प्रा. मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा मारवाड़ी महिला समिति एवं मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से बेतिया की पावन धरती पर अग्र कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की अराध्य देवी एवं अग्रवाल समाज की कुल देवी आद्य महालक्ष्मी रथ का गुरुवार को आगमन हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रेम सोमानी तथा समाज की महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा माँ महालक्ष्मी रथ की अगवानी, शोभा यात्रा एवं पूजन किया। प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि 18 रथ 18 प्रांतों के लिए निकाली गई है, जो प्रत्येक नगर, गावों, एवं शहरों में जाकर अग्रोहा एवं अग्रवाल वंश के गौरवशाली इतिहास की जानकारी देगी। इस सम्मेलन मे विश्वनाथ झुनझुनवाला, सुरेश सिंघानिया, सुभाष रूंगटा, पुरुषोत्तम सिंघानिया, अशोक चौधरी, प्रदीप केसान, भरत सर्राफ,कुंज बिहारी राजगढ़िया, विजय गोयनका, संजय गोयनका, अतुल गोयनका, रवि झुनझुनवाला, विकी अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के अर्पित केसान, सोनू अग्रवाल, राहुल सर्राफ एवं महिला समिति की मीना तोदी, इंदिरा पोद्दार, पूनम झुनझुनवाला, रानी झुनझुनवाला, मधु झुनझुनवाला, सुधा गोयनका, सोनी गोयनका सहित मारवाड़ी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ